गर्भवतियों को सुरक्षित मातृत्व देने के लिए मनाया जाने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। हर माह की भांति ही इस माह भी गर्भवतियों का स्वास्थ्य निशुल्क जांचा जाएगा व उनकी जांचे भी निशुल्क की जाऐंगी।
अभियान में महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा एएनसी चेकअप की सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ साथ उन्हें स्वास्थ्य के लिए जागरूक कर गर्भावस्था के दौरान सेहत का खयाल रखने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। सरकारी सहित विभिन्न निजि चिकित्सक भी गर्भवतियों का एएनसी चेकअप करेंगे।
विभाग द्वारा जिले के जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं अरवन पीएचसी पर गर्भवतियों की जांचें की जाऐंगी
जिन गर्भवतियों का हीमाग्लोबिन कम पाया जाता है उन्हें जांच के बाद ही अभियान के दौरान खून बढाने की दवाएं व आयरन सुक्रोज चढाया जाता है। एएनसी के समय किसी भी गर्भवती के अधिक जोखिम यानि कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी होने पर उसे उच्च चिकित्सा संस्थान पर इलाज के लिए भेजा जाता है व उसे सुरक्षित मातृत्व उपलब्ध करवाने के लिए उसका फाॅलोअप भी किया जाता है।