प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर कोरोना की रोकथाम में 23 अधिकारियों को अस्थाई ड्यूटी का चार्ज दिया गया है। देर रात को कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों में 11 आईएएस एवं 12 आरएएस अधिकारी शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों की अस्थाई ड्यूटी चिकित्सा और स्वास्थ्य कल्याण विभाग के अधीन की गई है। उक्त अधिकारी आगामी आदेशों तक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में ड्यूटी करके कोरोना की रोकथाम के लिए कार्य करेंगे। कार्मिक विभाग की ओर से देर रात जारी सूची के अनुसार जिन 11 आईएएस अधिकारियों को कोरोना में अस्थाई चार्ज मिला है, उनमें भवानी सिंह देथा, केके पाठक, नारायण लाल मीणा, प्रीतम बी यशवंत, दीपक नंदी, अभिषेक भगेतिया, मुक्तानंद अग्रवाल, संदेश नायक, निशांत जैन, डॉ भंवरलाल एवं ओमप्रकाश बुनकर शामिल हैं।
कोरोना में जिन आरएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज मिला है उनमें टीकम चंद बोहरा, महावीर प्रसाद मीणा, खजान सिंह, डॉ. अरुण गर्ग, बाबूलाल गोयल, पुरुषोत्तम शर्मा, जसवंत सिंह, राजेश वर्मा, डॉ. भागचंद बधाल, प्यारेलाल सोंथवाल, हरजी लाल अटल एवं सुनील भाटी शामिल हैं।