राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति के कब्जे से 9 अजगर सांप सहित 11 दुर्लभ श्रेणी के सांप जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार जस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों ने गत 21 दिसंबर को बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई पर पहुंचे एक व्यक्ति को रोका। यात्री के चेक-इन सामान की जांच करने पर, बिस्कुट/केक पैकेट के अंदर छुपाए गए 9 बॉल पायथन (पायथन रेगियस) और 2 कॉर्न स्नेक (पैंथरोफिस गुट्टाटस) पाए गए है।
इन्हें सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि सांपों की तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच और तलाशी जारी है।