राजस्थान में दर्ज हुए 2 हजार 236 नए कोरोना संक्रमित
राजस्थान में दर्ज हुए 2 हजार 236 नए कोरोना संक्रमित, सबसे अधिक मामले 413 जयपुर में, उदयपुर में 367, जोधपुर में 201, कोटा में 161, डूंगरपुर में 137, अजमेर में 105, अलवर में 92, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमितों की 13 मौत हुई दर्ज, राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 16 हजार 14।