लायन्स क्लब गंगापुर सिटी द्वारा रविवार को नई अनाज मण्डी में क्लब अध्यक्ष लायन दीनदयाल गुप्ता की अध्यक्षता में नि:शुल्क डायबीटिज, ब्लडप्रेशर जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 277 मरीजों की जांच लायन डॉ. मुकेश गर्ग एवं लायन डॉ. निर्मल शर्मा व लायन विजय मुकूट आईकेयर द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रान्तीय एडिशनल सैकेट्री लायन दिनेश सिंहल पत्रकार, लायन्स क्लब के सचिव लायन वेदप्रकाश शर्मा बैंक वाले, नव निर्वाचित रीजन एडवाईजर लायन शिवरतन अग्रवाल, दिव्यांग सेवा के प्रान्तीय सलाहकार लायन राधेश्याम विजयवर्गीय, शिविर सह संयोजक लायन मुकेश अग्रवाल लोहे वाले, लायन कृष्णा गुप्ता, लायन रेखा गर्ग, लायन लक्ष्मी गुप्ता, लायन अवध बिहारी अग्रवाल, लायन कैलाश मंगलम, लायन खेमचन्द मित्तल आदि सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।