एक ही समय पर 3 विमान हुए क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज हुआ क्रैश
लगभग एक ही समय पर अलग-अलग जगह पर 3 विमान हुए क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन हुआ क्रैश, उच्चैन के पिंगोरा के पास प्लेन हुआ क्रैश, तकनीकी खराबी की वजह से माना जा रहा हादसे का कारण, उत्तर प्रदेश के आगरा एयरबेस से भरी थी उड़ान, धमाके की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ हुई जमा, सुचना मिलने पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस कारण हुआ, वहीं मध्यप्रदेश के मुरैना में सुखोई 30-मिराज 2000 ने खोया नियंत्रण, मुरैना में हुए हादसा दोनों फाइटर जेट के टकराने की वजह से हुआ, क्योंकि दोनों की जैट एक ही जगह पर हुए है क्रैश, हादसे के समय सुखोई-30 में 2 पायलट सवार थे, जबकि मिराज 2000 में 1 पायलट सवार था।