Thursday , 4 July 2024
Breaking News

राजकार्य में बाधा ड़ालने के 4 आरोपी गिरफ्तार

खण्डार थाना पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों से अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर – ट्रॉली छुड़ा ले जाने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गत 30 जनवरी 2021 को  हनुमान जाजोरिया पुत्र श्रवणलाल फोरेस्ट गार्ड तालड़ा चौकी रेंज तालड़ा बाघ परियोजना प्रथम सवाई माधोपुर ने थाना खण्डार पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की गत 30 जनवरी 2021 को रेंज तालड़ा से स्टाफ को साथ लेकर सांवटा वन चौकी पहुंचे सांवटा बीट इंचार्ज विजयसिंह (वनरक्षक) एवं अन्य स्टाफ को साथ लेकर वनक्षेत्र में गश्त कर रहे थे। अचानक 1 ट्रैक्टर – ट्रॉली नजर आई जिसकों स्टाफ द्वारा रोका गया जिसमें अवैध रूप से पत्थर भरकर परिवहन करते हुए लिप्त पाए थे।

 

 

 

 

 

ट्रैक्टर – ट्रॉली रूकवाकर जब्ती कागजी कार्रवाई कर ही रहे थे कि अचानक गांव सांवटा के लोग आए और उनके हाथो में कुल्हाडीयां, डन्डे और पत्थर थे। उन्होने स्टाफ के उपर पत्थर मारकर जबरन जान से मारने की धमकियां देकर गाली गलोच करके राजकार्य में बाधा ड़ाली तथा वन भूमि से सुरक्षा वन दीवार तोड़कर रास्ता बनाकर अवैध रूप से खनन कार्य कर रहे थे जैसे ही ट्रैक्टर के इंजन नंबर व चैसिस नंबर देख रहे थे तभी जबरन ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए, आरोपी रूपसिंह पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी सांवटा, रामजीलाल पुत्र कन्हैयालाल गुर्जर (ट्रैक्टर मालिक) निवासी सांवटा, रामकिशन पुत्र कल्ला गुर्जर (सांवटा), मेघराज पुत्र बालकिशन (सांवटा) और मदरूप पुत्र किशन गुर्जर (सांवटा) आदि ने स्टाफ पर पत्थर बरसाए । ट्रैक्टर को रूपसिंह पुत्र जगदीश गुर्जर चलाकर ले गया।

 

 

4 accused arrested for obstructing government work in khandar

 

 

एसपी राजेश सिहं ने बताया की घटना की गम्भीरता को देखते हुए सुरेन्द्र दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन में राकेश राजोरा वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण के निकट सुपरविजन में भगवानलाल थानाधिकारी थाना खण्डार के नेतृत्व में फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक मय जाप्ता टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपियों के घर व अन्य जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

 

 

वहीं गत मंगलवार को मुखबिर सूचना पर आरोपियों  रुपसिंह पुत्र जगदीश, रामकिशन पुत्र कल्ला, मेघराज पुत्र बालकिशन, रामजीलाल पुत्र कन्हैयालाल निवासियान सांवटा को नायपुर तिराहा खण्डार से डिटेन कर बाद तफ्तीश अनुसंधान अधिकारी फैयाज खान द्वारा एमएमडीआर एक्ट में जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशादेही ग्राम सावंटा से अवैध पत्थरों सहित ट्रैक्टर – ट्रॉली को जप्त किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने 6 दिसंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

पुलिस टीमः- फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक, संग्रामसिंह कांस्टेबल, हरिशंकर कांस्टेबल और बजरंग कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

27 जून को होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभार्थी समारोह

मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से करेंगे अभिवृद्धित राशि का हस्तांतरण सवाई माधोपुर:- मुख्यमंत्री भजन लाल …

अनुपस्थित मिले 16 कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर:- जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार एवं …

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में अवैध चराई की समस्या से उत्पन्न स्थिति के …

अवैध चराई रोकने के लिए धारा 144 लागू

सवाई माधोपुर:- रणथंभौर बाघ परियोजना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व इस क्षेत्र के आसपास के …

एनडीए ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा मैदान में 

नई दिल्ली:- लोकसभा में स्पीकर पद के लिए एनडीए की तरफ से ओम बिरला को …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version