राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर द्वारा 64वां केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर माउंट आबू व जयपुर में एवं केन्द्रीय जनजाति आवासीय प्रशिक्षण शिविर बाँसवाडा में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। केन्द्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर माउण्ट आबू पर्वत (सिरोही) में कुल 5 खेल (बालक/बालिका) (खेल हेडबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, तीरंदाजी) खेलों के प्रशिक्षण दिए जाएंगें जिनमें सभी बालक व बालिका भाग ले सकते है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि शिविर का आयोजन माह मई/जून 2024 में किया जाना प्रस्तावित है। शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम आयु 17 वर्ष होनी आवश्यक है।प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिभावान होने का औचित्य सिद्ध करते हुए फॉर्म को प्रेषित करना है (राज्य/राष्ट्रीय/अन्र्तराष्ट्रीय स्तर)।
जो भी खिलाड़ी शिविर में भाग लेना चाहत है, वे सभी शिविर के फॉर्म राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की वेबसाईट www.rssc.com से डाउनलोड करके दिनांक 17 मई 2024 (शुक्रवार) को कार्यालय जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, दशहरा मैदान, सवाई माधोपुर पर सांय 5.00 बजे तक जमा करवा सकते है।