राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलों की चारों विधानसभा क्षेत्रों में आज शनिवार को प्रातः मॉक पोल के पश्चात सभी 974 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारम्भ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः 9 बजे तक गंगापुर में 11, बामनवास में 9.19, सवाई माधोपुर में 9.12 एवं खण्डार में 10 कुल 9.85 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसी प्रकार प्रातः 11 बजे तक गंगापुर में 25.44, बामनवास में 22.68, सवाई माधोपुर में 23.74 एवं खण्डार में 25.32 कुल 24.32 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं दोपहर 1 बजे तक गंगापुर में 39.46, बामनवास में 36.39, सवाई माधोपुर में 39.27 एवं खण्डार में 41.17 कुल 39.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
अपरान्ह 3 बजे तक गंगापुर में 53.55, बामनवास में 50.29, सवाई माधोपुर में 53.39 एवं खण्डार में 55.76 कुल 53.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार सांय 5 बजे तक गंगापुर में 66.70, बामनवास में 60.83, सवाई माधोपुर में 66.02 एवं खण्डार में 67.56 करीब कुल 65.33 प्रतिशत मतदान हुआ।