Friday , 4 April 2025
Breaking News

राजस्थान में शाम 5 बजे बजे तक 68.24 प्रतिशत हुआ मतदान

जयपुर:- राजस्थान में शाम 6 बजे मतदान का समय समाप्त हो गया है। करणपुर सीट को छोड़कर राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। मतदान आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हुआ। जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

अब सिर्फ 6 बजे से पहले बूथ में आए लोग ही वोटिंग कर सकेंगे। अब किसी भी नए व्यक्ति को परिसर में प्रवेश पर नहीं दिया जाएगा। अब निर्वाचन विभाग मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी करेगा। संभवतः यह आंकड़ा रात 9 बजे तक आने की संभावना है।

 

 

68.24 percent voting took place in Rajasthan till 5 pm

 

राजस्थान में शाम 5 बजे बजे तक 68.24 प्रतिशत हुआ मतदान:

अजमेर- 65.75%, अलवर- 69.71% मतदान
बांसवाड़ा- 72.49%, बारां – 73.12% मतदान
बाड़मेर – 69.58%, भरतपुर – 67.26% मतदान
भीलवाड़ा – 68.39%, बीकानेर – 66.56% मतदान
बूंदी – 70.40%, चित्तौड़गढ़ – 69.68% मतदान
चूरू – 70.22%, दौसा – 67.29% मतदान
धौलपुर – 74.11%, डूंगरपुर – 65.86% मतदान
गंगानगर – 72.09%, हनुमानगढ़ – 75.75% मतदान
जयपुर – 69.22%, जैसलमेर – 76.57% मतदान
जालोर – 64.10%, झालावाड़ – 73.37% मतदान
झुंझुनूं – 68%, जोधपुर – 64.32% मतदान
करौली – 65.12%, कोटा – 70.02% मतदान
नागौर – 66.73%, पाली – 60.71% मतदान
प्रतापगढ़ – 73.36%, राजसमंद – 66.75% मतदान
सवाई माधोपुर – 65.33%, सीकर – 68.48% मतदान
सिरोही – 63.62%, टोंक – 68.78%, उदयपुर- 64.98% मतदान हुआ है।

 

राजस्थान में 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत हुआ मतदान:-

अजमेर- 52.62%, अलवर- 58.13% मतदान
बांसवाड़ा- 59.76%, बारां- 61.05% मतदान
बाड़मेर- 56.92%, भरतपुर- 54.85 % मतदान
भीलवाड़ा- 54.70%, बीकानेर- 54.26% मतदान
बूंदी- 57.03%, चित्तौड़गढ़- 55.49% मतदान
चूरू- 56.17%, दौसा- 53.52% मतदान
धौलपुर- 62.75%, डूंगरपुर- 54.18% मतदान
श्रीगंगानगर- 58.34%, हनुमानगढ़- 61.64% मतदान
जयपुर- 55.75%, जैसलमेर- 63.48% मतदान
जालोर- 52.23%, झालावाड़- 60.47% मतदान
झुंझुनूं- 55.73%, जोधपुर- 52.48% मतदान
करौली- 53.61%, कोटा- 56.35 % मतदान
नागौर- 54.25%, पाली- 49.79% मतदान
प्रतापगढ़- 60.11%, राजसमंद- 54.48% मतदान
सवाई माधोपुर- 53.27%, सीकर- 55.98% मतदान
सिरोही- 53.55%, टोंक- 57.29%, उदयपुर- 53.28% मतदान हुआ

राजस्थान में 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत हुआ मतदान:-

अजमेर- 37.86%,अलवर- 42.23% मतदान
बांसवाड़ा- 42.44%, बारां- 45.75% मतदान
बाड़मेर- 39.05%, भरतपुर- 40.89 % मतदान
भीलवाड़ा- 39.74%, बीकानेर- 39.39% मतदान
बूंदी- 41.21%, चित्तौड़गढ़- 40.96% मतदान
चूरू- 40.66%, दौसा- 37.28% मतदान
धौलपुर- 46.30%, डूंगरपुर- 38.73% मतदान
गंगानगर- 43.29%, हनुमानगढ़- 44.68% मतदान
जयपुर- 40.32%, जैसलमेर- 45.13% मतदान
जालोर- 38.04%, झालावाड़- 45.38% मतदान
झुंझुनूं- 40.19%, जोधपुर- 37.68% मतदान
करौली- 39.12%, कोटा- 42.55 % मतदान
नागौर- 38.69%, पाली- 36.75% मतदान
प्रतापगढ़- 43.15%, राजसमंद- 39.91% मतदान
सवाई माधोपुर- 39.09%, सीकर- 39.83% मतदान
सिरोही- 39.24%, टोंक- 41.36%, उदयपुर- 37.60% मतदान हुआ

राजस्थान में 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत हुआ मतदान:-

अजमेर- 23.43%,अलवर- 26.15% मतदान
बांसवाड़ा- 26.37%, बारां- 28.91% मतदान
बाड़मेर-22.11%,भरतपुर- 27 % मतदान
भीलवाड़ा- 23.85%, बीकानेर- 24.52% मतदान
बूंदी- 25.42%, चित्तौड़गढ़- 24.87% मतदान
चूरू- 25.09%, दौसा- 22.73% मतदान
धौलपुर- 30.25%,डूंगरपुर- 22.82% मतदान
गंगानगर- 28.22%, हनुमानगढ़- 29.16% मतदान
जयपुर- 25.19%, जैसलमेर- 25.24% मतदान
जालोर- 23.24%,झालावाड़- 28.48% मतदान
झुंझुनूं- 24.57%,जोधपुर- 22.58% मतदान
करौली- 24.61%,कोटा- 26.97 % मतदान
नागौर- 23.67%, पाली- 22.66% मतदान
प्रतापगढ़- 22.40%, राजसमंद- 21.98% मतदान
सवाई माधोपुर- 24.32%, सीकर- 25.02% मतदान
सिरोही-24.19%, टोंक- 25.16%, उदयपुर- 21.0% मतदान

राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान:-

अजमेर- 9.04%,अलवर- 9.95% मतदान
बांसवाड़ा- 10.18%,बारां- 12.97% मतदान
बाड़मेर-7.90%,भरतपुर- 10.80% मतदान
भीलवाड़ा- 9.24%,बीकानेर- 9.71% मतदान
बूंदी- 10.38%,चित्तौड़गढ़- 9.27% मतदान
चूरू- 10.34%,दौसा- 8.93% मतदान
धौलपुर- 12.66%,डूंगरपुर- 6.76% मतदान
गंगानगर- 11.84%,हनुमानगढ़- 12.01% मतदान
जयपुर- 9.90%, जैसलमेर- 7.50% मतदान
जालोर- 8.97%,झालावाड़- 10.66% मतदान
झुंझुनूं- 10.22%,जोधपुर- 8.54% मतदान
करौली- 10.49%,कोटा- 11.03% मतदान
नागौर- 8.97%,पाली- 8.35% मतदान
प्रतापगढ़- 10.34%,राजसमंद- 9.92% मतदान
सवाई माधोपुर- 9.85%,सीकर- 10.20% मतदान
सिरोही- 9.54%,टोंक- 10.36%,उदयपुर- 9.04% मतदान

About Vikalp Times Desk

Check Also

Extension of last date for various scholarship schemes in rajasthan

विभिन्न छात्रवृति योजनाओं की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी

जयपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने छात्र-छात्राओं की सुविधा और मांग के आधार पर …

Youth Train kota junction 04 April 25

ट्रेन के आगे आकर युवक ने किया सु*साइड

ट्रेन के आगे आकर युवक ने किया सु*साइड     कोटा: ट्रेन के आगे आकर युवक …

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

A city bus caught fire in kota

सवारियों से भरी सिटी बस में लगी आग

सवारियों से भरी सिटी बस में लगी आग   कोटा: कोटा में सवारियों से भरी …

Waqf Amendment Bill was also passed in Rajya Sabha

वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में भी हुआ पास 

नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार देर रात वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। इसके समर्थन …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !