असम: असम के दीमा हसाओ जिले के उमरांगशु इलाके में एक कोयला खदान में नौ मजदूर फंसे हुए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बचाव अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि सहायता के लिए नौसेना के गोताखोरों को बुलाया गया है। असम सरकार ने खदान में फंसे मजदूरों की सूची जारी की है। इनमें एक मजदूर नेपाल का है। मौके पर तैनात टीम के अनुसार खदान के अंदर पानी का स्तर लगभग 100 फीट तक बढ़ गया है।
गोताखोरों को विशाखापत्तनम से बुलाया गया है और उनके यहां जल्द ही पहुंचने की उम्मीद है। कोयला खदान में मजदूरों की फंसने की घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब कुछ मजदूर खदान के अंदर कोयला निकालने के लिए गए थे। घटनास्थल के पास मौजूद एक पीड़ित मजदूर के रिश्तेदार ने बताया कि सुबह से कुछ मजदूर खदान के अंदर फंसे है। यह हा*दसा खदान के अंदर अचानक पानी भरने से हुआ है। दरअसल जिस कोयला खदान में यह हा*दसा हुआ है, वह करीब 300 फीट गहरी खदान बताई जा रही है।