नई दिल्ली: बांग्लादेश में जारी आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के बीच अब वहां के चीफ जस्टिस भी अपना इस्तीफा दे चुके हैं। इससे पहले वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी देश छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रही हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी के साथ हिं*सा की घटनाएं हो रही हैं।
अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा की जो राम के अस्तित्व को नहीं मानते, जो कृष्ण के अस्तित्व को नहीं मानते, जिन लोगों के मन में भारतीयता के प्रति कोई सम्मान का भाव नहीं, जिन लोगों के मन में ये भाव नहीं कि दुनिया में कोई हिंदू अगर प्रताड़ित हो रहा है तो उसके लिए आवाज उठा सकें, उनको लगता है कि अगर वे आवाज उठाएंगे तो यहां उनका वोट बैंक ना खत्म हो जाए।
जो बांग्लादेश में हो रहा है…
वहां 90 फीसदी जो हिंदू बचा है, वह दलित समुदाय से है…
लेकिन जिनके मुंह सिले हुए हैं, इसलिए सिले हुए हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं होगा… pic.twitter.com/xDWmlsngEu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 10, 2024
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अशर्फी भवन के राम मंदिर में नई मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह बात कही है। योगी ने दावा किया कि बांग्लादेश में जो हिंदू हैं उनमें से 90 फीसदी दलित समुदाय से हैं। उन्होंने कहा बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है। जिनके मुंह सिले हुए हैं, उनको मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनका वोटर नहीं होगा।