Friday , 4 April 2025
Breaking News

कोर कमेटियां दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय एवं सहयोग से करेंः कलेक्टर

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से उत्पन्न भीषण आपदा की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों में अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करने के लिए उपखण्ड स्तर पर/ग्राम पंचायत स्तर पर आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर कोर ग्रुप का गठन किया गया है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि गठित कोर कमेटियां दायित्वों का निर्वहन एवं अंतरविभागीय समन्वय एवं सहयोग के साथ कार्य करें।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय कोर गु्रप के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट/इंसीडेंट कमाण्डर अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक सदस्य, विकास अधिकारी पंचायत समिति संयोजक, तहसीलदार सह संयोजक, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सदस्य, अधिशासी अभियंता (सा.नि.वि.) सदस्य, ब्लाॅक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सहा. निदेशक कृषि/सहा.कृषि अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद एवं सचिव कृषि उपज मण्डी को सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के लिए उपखण्ड स्तरीय कोर ग्रुप के सदस्य नियुक्त किया गया है।
एरिया वाईज कोर गु्रप (उपखण्ड/ग्रामीण क्षेत्र) के लिए तहसीलदार एवं विकास अधिकारी सम्पूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के 2 एरिया गु्रप में विभाजित। जबकि एरिया वाईज कोर गु्रप (नगर परिषद क्षेत्र) के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सवाई माधोपुर (प्रभारी सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर), अधिशासी अभियंता रूडिप सवाई माधोपुर एवं अधिशासी अभियंता नगर विकास न्यास सवाई माधोपुर को वार्ड 1 से 22 व 23 से 45 तक के 2 एरिया ग्रुप में विभाजित किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद गंगापुर के लिए अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता गंगापुर को शामिल किया गया है।
सेक्टरवाईज कोर गु्रप (उपखण्ड/ग्रामीण क्षेत्र) में प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक स्तर का अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं संबंधित क्षेत्र का भू अभिलेख निरीक्षक को 5 से 6 पंचायतों को सम्मिलित करते हुए 1 सेक्टर ग्रुप का निर्धारण किया गया है।
नगर परिषद वार्ड वाईज कोर ग्रुप में क्षेत्र से संबंधित दो व्याख्याता (न.प.क्षेत्र में पदस्थापित स्थानीय निवासरत) एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहयोगिनी को 2 से 3 वार्डों को सम्मिलित करते हुए 1 वार्ड ग्रुप का निर्धारण किया गया है।
ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष, सरपंच सह अध्यक्ष (विशेष आमंत्रित), ग्राम विकास अधिकारी संयोजक, पटवारी सह संयोजक, ए.एन.एम. सदस्य, कृषि पर्यवेक्षक सदस्य एवं महिला पर्यवेक्षक/आंगनबाडी कार्यकर्ता सदस्य को सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में तथा इसी प्रकार ग्राम स्तरीय कोर ग्रुप क्षेत्र से संबंधित 1 वरिष्ठ अध्यापक व 2 अध्यापक, आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहयोगिनी, वार्ड पंच/उप सरपंच (विशेष आमंत्रित सदस्य) एवं उचित मूल्य दुकानदार को सम्पूर्ण राजस्व ग्राम क्षेत्र के लिए शामिल किया गया है।

core committe Discharge obligations mutual coordination cooperation
बूथ स्तरीय कोर ग्रुप में संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, अध्यापक, वार्ड पंच एवं उचित मूल्य दुकानदार को सम्पूर्ण बूथ क्षेत्र के लिए शामिल किया गया है।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि समस्त कोर ग्रुप द्वारा उपखण्ड मजिस्ट्रेट/इंसीडेंट कमाण्डर को उसे सौंपे गये दायित्वों के निवर्हन में सहयोग प्रदान किया जायेगा। क्षेत्र में धारा 144 सीआरपीसी व लाॅकडाउन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाना तथा उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल उच्चस्तरीय कोर ग्रुप को अवगत कराना। स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, दानदाताओं तथा स्वंय सेवी संगठनों आदि से समन्वय एवं सामन्जस्य स्थापित करते हुए आर्थिक सहयोग प्राप्त करना तथा इसके साथ-साथ जरूरतमंदों को भोजन, मास्क, सेनेटाईजर एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाना एवं क्षेत्र में कोविड संक्रमण के बचाव एवं उपायों की माॅनिटरिंग करने के संबंध में कार्य करना। क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाईन के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जायेगी। क्षेत्र में असहाय, निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्तियों तक भामाशहों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ, धार्मिक एवं सामाजिक ट्रस्टो, व्यापारियों, उद्योगपतियों, सम्पन्न व्यक्तियों एवं राज्य सरकार के माध्यम से वितरित करवाये जा रही सूखी राशन सामग्री/तैयार भोजन पैकेट का संसाधनों के जरिये होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर तक वितरण करवाया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तर पर सूखी राशन सामग्री एवं तैयार भोजन पैकेट, बारदाना एवं अन्य कोई भी सामग्री क्रय करने के लिए उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी ही अधिकृत है। इस कमेटी में तहसीलदार/विकास अधिकारी/मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी/उप कोषाधिकारी/सहा. लेखाधिकारी सदस्य है। जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। जिसमें राजस्व अपील अधिकारी/जिला रसद अधिकारी/कोषाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी जिला मुख्यालय सदस्य होंगे।
जिन पात्र परिवारों को सूखी राशन सामग्री/भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा, उनका नाम, पिता का नाम, पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर, फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड का नम्बर, परिवार के सदस्यों की संख्या एवं मुखिया के हस्ताक्षर लेकर उनका रिकार्ड संधारण किया जायेगा। आमजन को दूध, राशन सामग्री, फल, सब्जी, दवाई व अन्य आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति के लिए दुकानों से होम डिलीवरी की व्यवस्था करवायी जाये ताकि आम लोग कम से कम घरों से बाहर निकले। यदि कोई पाॅजिटिव केस सामने आता है तो उस स्थिति में भी होम डिलीवरी के माध्यम से आमजन को दूध, राशन सामग्री, फल, सब्जी, दवाई व अन्य आवश्यक सामग्री की निर्बाध आपूर्ति करावें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्राप्त राशन सामग्री का उचित मूल्य दुकानदार द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से उपभोक्ता को उसके घर पर वितरण किया जायेगा। उचित मूल्य दुकानदार द्वारा होम डिलीवरी की जाने वाली सामग्री का वितरण ग्राम पंचायत स्तरीय कमेटी, ग्राम व बूथ स्तरीय कमेटी आदि के पर्यवेक्षण एवं निगरानी में किया जाये। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदार अपने संसाधनों के माध्यम से वितरण करवाना सुनिश्चित करेंगे। किसी कारणवश यह संभव नहीं हो तो उक्त ग्राम विकास अधिकारी द्वारा संसाधन उपलब्ध कराये जाकर राशन सामग्री का घर-घर वितरण की व्यवस्था की जायेगी। फिर भी यदि संसाधनों की व्यवस्था नहीं होती है तो सर्वप्रथम उपखण्ड अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम विकास अधिकारी की अनुशासानात्मक कार्यवाही करेंगे एवं राशन सामग्री के वितरण के लिए ग्राम स्तर पर ही परिवहन की व्यवस्था हेतु वाहन अधिग्रहण कर राशन सामग्री का वितरण करवायेंगे। खाद्य विभाग के आदेश अनुसार इस कार्य के लिये राशन सामग्री के घर-घर वितरण के लिए नरेगा के तहत नियोजित किये 5 से 10 श्रमिकों से कार्य करवाया जा सकता है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि अन्य जिलों व राज्य की लगती हुई जिले की सीमाओं को सुरक्षा की दृष्टि से सील किया हुआ है, इस संबंध में उक्त सील्ड सीमाओं पर स्थित चैक पोस्टों की नियमित माॅनिटरिंग की जाये तथा अनाधिकृत चलने वाले वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। आवश्यकता होने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही की जावे।
कोई व्यक्ति अन्य जिलों से सवाई माधोपुर में आ रहे है तो उन पर विशेष निगरानी रखी जाये तथा उनका सर्वप्रथम चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाये। यदि कोई व्यक्ति सिमटोमेटिक पाया जाता है तो उसे मेडिकल गाईडलाईन के अनुसार निश्चित समयावधि तक होम/संस्थागत क्वारंटाईन में रखा जायें।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए है कि केन्द्र सरकार के द्वारा लाॅकडाउन की अवधि 3 मई 2020 तक बढाई जाने के कारण जिन लोगों को पास जारी किये हुए है उन्हें पास को वापस रिन्यूअल करवाने की आवश्यकता नहीं है पूर्व में जारी पास ही लाॅकडाउन की अवधि के लिए मान्य होंगे।
समस्त उपखण्ड स्तरीय कोर ग्रुप यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्रों से जिन लोगों को सैंपल के लिए जिला स्तर पर भिजवाये जाते है उनको सैंपल के पश्चात चिकित्सकीय अभिरक्षा में रखा जाता है। जिला अस्पताल में सीमित संख्या में बेडो की उपलब्धता को देखते हुए और नये सैम्पल करवाये जाने की आवश्यकता को मध्यनजर रखते हुए इन्हे सेम्पल लेने के पश्चात मास्क, सेनेटाईजर, साबुन आदि संबंधित उपखण्ड क्षेत्रों में चिन्हित किये गये क्वारंटाईन सेन्टरों में निश्चित समयावधि में भिजवाये जाये तथा वहां इनकी भोजन, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
लाॅकडाउन के दौरान जिले में बाहर के जिलों एवं राज्यों से आये हुए मजदूरों, कामगारों एवं अन्य व्यक्तियों को शेल्टर होम में ठहराया गया है। शेल्टर होम में इनको पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दी जाये तथा नियमित रूप से उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। उक्त कोर ग्रुप यह भी परीक्षण करेंगे कि शेल्टर होम में ठहराये गये व्यक्तियों को भोजन, पेयजल, मास्क, सेनेटाईजर, साबुन उपलब्ध कराया जाये तथा साथ ही उनके द्वारा सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना करवायी जायें। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के घरवालों तथा संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये व्यक्तियों को तत्काल चिन्हित कर उनकी सूचना प्रशासन को देने तथा उनको संस्थागत क्वारंटाईन में भर्ती करवाये जाने व उनकी निगरानी रखी जाये।
बाहर से आने वाले खांसी, जुकाम, बुखार वाले लोगो का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जाये तथा यदि वे संदिग्ध पाये जाते है तो उनका सैंपल लेना तथा मेडिकल प्रोटोकाॅल के अनुसार कार्यवाही करने के साथ ही किसी भी गंभीर स्थिति में उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का कार्य किया जाए। कोविड-19 की रोकथाम के लिए रूटचार्ट बनाकर व्यापक स्तर पर दिये गये वाहनों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। समस्त कोर ग्रुप अपने-अपने सदस्यों को एक व्हाट्सएप गु्रप तैयार कर नियमित रूप से इसका संचालन करेंगे तथा उस ग्रुप को सौंपे गये दायित्वों की नियमित माॅनिटरिंग करेंगे। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में उच्चाधिकारियों/जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों/संदेशों की तत्काल प्रभावी पालना करने में कोर ग्रुप के द्वारा गठित व्हाट्सएप ग्रुप एक प्रभारी भूमिका अदा कर सकते हैं। उक्त निर्देशों को अपने कोर ग्रुप के व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा करेंगे। ताकि तत्काल सूचना प्राप्त कर निर्देशों की पालना की जा सकें। इसके अलावा उक्त कोर ग्रुप द्वारा समय-समय पर राज्य सरकार/जिलास्तर से जारी अधतन दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जायेगी।
कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति की प्रभावी रोकथाम के लिए उपरोक्तानुसार गठित कोर ग्रुप के माध्यम से प्रभावी प्रयास करें तथा साथ ही इन कोर ग्रुपों के माध्यम से क्वारंटाईन सेन्टर/शेल्टर होम पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवायेंगे। उपखण्ड अधिकारी उक्तानुसार कोर ग्रुप के पृथक-पृथक आदेश जारी कर उनके उत्तरदायित्वों का निर्धारण करेंगे। सभी उपखण्ड अधिकारी उनको विहित इंसीडेंट कमाण्डर के दायित्वों के सम्यक निवर्हन में उक्त कोर ग्रुपों का सक्रिय सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करेंगे। उक्तानुसार गठित कोर ग्रुप द्वारा दिये गये आदेशों की अक्षरश: पालना नहीं किये जाने तथा इंसीडेंट कमाण्डर द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना नहीं किये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 एवं एपिडेमिक एक्ट 1957 की धारा 3 के तहत तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 व 56 के तहत अनुशासनात्मक/कानूनी/दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !