Friday , 4 April 2025

“हमारी लाडो” नवाचार के तहत स्कूलों में पहुंचे अधिकारी, बेटियों का बढ़ाया हौंसला

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत जिले की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने, बेटियों की झिझक दूर करने तथा बेटियों को सफलता के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देने व हौंसला बढ़ाने के लिए शुरू किया गया नवाचार‘‘हमारी लाडो’’ के तहत शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में अधिकारियों ने पहुंचकर बेटियों से संवाद किया तथा सफलता के टिप्स दिए। बेटियों से संवाद कर उनके साथ जानकारियां साझा की व बेटियों में स्वालंबन के गुण पैदा करने का प्रयास किये। आज शनिवार को” हमारी लाडो” कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में अधिकारियों ने बेटियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया।
बौंली के मॉडल स्कूल में उपखंड अधिकारी बद्रीलाल मीणा ने बेटियों की सृजनशीलता को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बेटियों को प्रेरित किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुतलपुरा जाटान में ‘‘हमारी लाडो’’ के तहत बालिकाओं से डॉ. मनिषा शर्मा प्राचार्य कन्या महाविद्यालय, अमरसिंह परियोजना निदेशक आत्मा, डॉ. रामराज मीना ने संवाद किया। उन्होंने बालिकाओं को उनके अधिकारों की एवं बालिकाओं को सत्मार्ग पर चलने को प्रेरित किया।
उन्होंने कानून एवं सरकार द्वारा बालकों को दिए जा रहे संरक्षण की जानकारी दी। डॉक्टर रामराज मीणा ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। आत्मा निदेशक अमरसिंह ने बेटियों को कृषि की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी देते हुए जैविक खेती एवं जैविक खाद्यान्न के बारे में बताया।
Officers reached schools under Our Lado innovation, encouraged daughters in sawai madhopur
प्रधानाध्यापक ने भी विचार रखे। महेश सेजवाल ने स्काउटिंग के माध्यम से सेवा भावना के लिए प्रेरित किया। खंडार के नायपुर में उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी एवं ब्लॉक सीएमएचओ ने बालिकाओं से संवाद किया तथा कहा कि खुली आंखो से सपना देखने एवं उसे पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत करने का संदेश दिया। उन्होंने बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी एवं कोर्स के बारे में जानकारी दी।
स्कूल में एडीईओ चंद्रशेखर जोशी ने बेटियों के साथ संवाद किया। सरपंच सीमा मीणा ने महिला सशक्तिकरण पर बेटियों को संबोधित किया। बामनवास के पिपलाई व कोयला विद्यालय में आयोजित हमारी लाडो कार्यक्रम में भी बेटियों को अधिकारियों ने टिप्स देकर सफलता के लिए सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। बौंली के मॉडल स्कूल एवं कस्तूरबा स्कूल में उपखंड अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने बेटियों को कैरियर निर्माण के संबंध में अवसरों की जानकारी दी। चौथ का बरवाड़ा के सारसोप व कुस्तला में हमारी लाडो कार्यक्रम के तहत एसीबीईओ रामजी लाल जाट व आयुर्वेद चिकित्सक ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एवं घरेलू उपचार के बारे में जानकारी।
इसी प्रकार गंगापुर के कुनकटा कलां एवं बुचोलाई में हमारी लाडो कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालयों में हमारी लाडो के तहत विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अधिकारियों को हमारी लाडो नवाचार के तहत बेटियों को सतत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के लिए भी प्रेरित किया हुआ है। कार्यक्रम की सहायक नोडल अधिकारी एवं एडीईओ मंजू जैन के संयोजकत्व में विद्यालयों में हमारी लाडो अभियान के तहत अन्य कई गतिविधियों का आयोजन भी हुआ।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !