Friday , 14 March 2025
Breaking News

नैनीताल का राज्य के शेष हिस्सों से टुटा संपर्क, बारिश से 16 लोगों की मौत

देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों, खासतौर से कुमाऊं क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होने से आज मंगलवार को 11 और लोगों की जाने गई है। बारिश के चलते कई मकान ढह गए एवं कई लोग मलबे में फंसे हुए है। कई भूस्खलनों के कारण नैनीताल तक जाने वाली तीन सड़कों के बंद होने की वजह से इस लोकप्रिय पर्यटक स्थल का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क भी टूट गया है।

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पत्रकारों को बताया कि आज मंगलवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बादल फटने तथा भूस्खलनों के बाद कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके साथ ही उत्तराखंड में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 16 तक पहुंच गई है।

 

 

कल सोमवार को पांच लागों की मौत हुई थी। धामी ने राज्य की जनता को आश्वस्त किया है कि सेना के तीन हेलीकॉप्टर राज्य में चल रहे राहत एवं बचाव अभियानों में मदद करने के लिए जल्द पहुंचेंगे।

 

Nainital lost contact with the rest of the state, 16 people died due to rain in uttrakhand

 

विभिन्न जगहों पर फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए इनमें से दो हेलीकॉप्टरों को नैनीताल एवं एक को गढ़वाल क्षेत्र में भेजा जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री ने लोगों से न घबराने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने चारधाम यात्रियों से फिर अपील की कि वे जहां हैं, वहीं रुक जाएं और मौसम में सुधार होने से पहले अपनी यात्रा शुरू न करें। उन्होंने ने बताया की बारिश से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

 

 

 

माना जा रहा है कि लगातार बारिश से किसानों पर ज्यादा असर पड़ा है और काफी नुकसान भी हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए उनसे फोन पर बात की एवं उन्हें हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। नैनीताल में मॉल रोड़ और नैनी झील के किनारे पर स्थित नैना देवी मंदिर में बाढ़ आ गई है, जबकि भूस्खलनों के कारण एक हॉस्टल की इमारत को भी काफी भारी नुकसान पहुंचा है।

 

 

 

नैनीताल से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन शहर में फंसे पर्यटकों की मदद के लिए हर तरह प्रयास कर रहा है। शहर में आने वाले और बाहर जाने वाले वाहनों में सवार यात्रियों को आगाह करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है और यात्रियों से बारिश बंद होने तक एक ही स्थान पर ठहरने को कहा जा रहा है। भूस्खलनों से शहर से बाहर जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। रामनगर-रानीखेत मार्ग पर लेमन ट्री रिजॉर्ट में करीब 100 लोग फंस गए हैं और उफान पर बह रही कोसी नदी का पानी रिजॉर्ट में घुस रहा है। (सोर्स भाषा)

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

2 thousand 500 head pumps will be installed in summer in rajasthan

ग्रीष्म ऋतु में 2 हजार 500 हेड पंप लगाए जाएंगे 

जयपुर: राजस्थान प्रदेश लंबे समय से पानी की कमी से जूझता रहा है, जिससे न …

The return mission of astronauts Sunita Williams and Barry Butch Wilmore postponed

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की वापसी का मिशन टला

नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से …

Mantown Kotwali Police Sawai Madhopur News 13 March 25

10 हजार के इनामी आरोपी को कोटा से दबोचा

10 हजार के इनामी आरोपी को कोटा से दबोचा     सवाई माधोपुर: जिला पुलिस …

BJP won nine out of 10 seats in Haryana civic elections

हरियाणा निकाय चुनाव में 10 में से नौ जगहों पर जीती बीजेपी

हरियाणा: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने हरियाणा निकाय चुनाव में भी …

The vice principal got married for one rupee and a coconut in sawai madhopur

उप प्राचार्य ने की एक रूपये और नारियल में शादी

सवाई माधोपुर: अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला महासचिव, राजकीय माध्यमिक विद्यालय लोरवाडा उप …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !