आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “इंडिया गठबंधन को 295 से ज्यादा मिल रही हैं। बीजेपी को 220 सीटें मिल रही हैं। एनडीए जो की बीजेपी का गठबंधन है उसे 235 सीटें मिलेंगी।”
“यानी इंडिया गठबंधन स्थिर और मजबूत सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।” अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री का चेहरा चार जून को तय होगा। अरविंद केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने का दावा किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित श*राब घोटाले में एक जून तक अंतरिम जमानत मिली है। चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी गई थी।
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, Delhi CM Arvind Kejriwal says, “INDIA Alliance is getting 295+ seats and the BJP will win around 220 seats and the NDA alliance will 235 seats. INDIA alliance will form a strong and stable government on its own. (The PM face)… pic.twitter.com/rzLxuP3mU4
— ANI (@ANI) June 1, 2024
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)