Tuesday , 8 April 2025

आखिर रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला क्यों हुआ दर्ज

जैसलमेर: शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है। रविंद्र भाटी ने जैसलमेर में निजी कंपनी के वि*रोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो युवकों को पुलिस की जीप से जबरन उतार लिया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर दर्ज केस की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।

 

 

 

Case registered against Ravindra Singh Bhati for obstructing government work

 

 

दरअसल रविंद्र सिंह भाटी की अगुआई में जिले के बईया गांव में ओरण-गोचर जमीनों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने और निजी कम्पनी को तब तक काम नहीं करने देने के संबंध में चल रहे आं*दोलन के बीच पुलिस ने शिव विधायक के खिलाफ झिनझिनयाली थाने में भारतीय न्याय संहिता की विविध धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

 

 

 

भाटी के खिलाफ बीएनएस की धारा 221, 224 और 132 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन पर ये धाराएं राजकार्य में बाधा डालने और मार्ग अवरुद्ध किए जाने के संबंध में लगाई गई हैं। रविंद्र सिंह भाटी के विधायक होने के कारण इस मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।

 

 

 

हम ऐसे मामलों से दबने वाले नहीं : शिव विधायक

पुलिस द्वारा मामला दर्ज होने के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस प्रशासन मुकदमों के जोर से जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है। इस तरीके से जनता न डरी थी, न झुकी थी और न डरेगी। उन्होंने कहा कि सीआईडी-सीबी इस बात की भी जांच करें कि दो ग्रामीणों को किस आधार पर डिटेन किया गया? किस अधिकारी ने किसके कहने पर उन्हें डिटेन किया? भाटी ने कहा कि घटना के 48 घंटों बाद जयपुर और अहमदाबाद में बैठे सूट-पेंट वालों के इशारों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

शिव विधायक ने प्रशासन पर कम्पनियों के हाथों की कठपुतली होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे जनता के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचे हैं और उसी जनता की लड़ाई को वे पूरी मजबूती से लड़ेंगे। 1 नहीं चाहे 10 मुकदमें दर्ज हो जाएं, वे न झुके थे और न ही झुकेंगे।

 

 

क्या है मामला:

दरअसल, जैसलमेर के बईया गांव में निजी कंपनी ग्रिड सब स्टेशन (GSS) का निर्माण कर रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ओरण की जमीन को पहले सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए। ​​​​​​ओरण (संरक्षित जमीन) भूमि को को बचाने के लिए ग्रामीण 16 दिनों से ध*रने पर हैं। शुक्रवार को शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे।

 

 

 

वे धर*ने में शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ धोरों में ही रात गुजारी। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को पुलिस और रविंद्र भाटी में हल्की बहसबाजी भी हुई। जिसमें 2 युवकों को पुलिस ने धर*ने से उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाया था। विरो*ध प्रद*र्शन के बीच शनिवार सुबह रविंद्र भाटी कलेक्टर प्रताप सिंह से मिले। भाटी ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद कहा- जब तक संतोषप्रद जवाब नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Excise duty increased on petrol and diesel

पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोलपर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) …

What did Sachin Pilot say before the Congress session in ahmedabad gujarat

कांग्रेस के अधिवेशन से पहले सचिन पायलट क्या बोले

जयपुर: गुजरात के अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा …

Akhilesh Yadav met Ananya Yadav who went viral during the bulldozer action

बुलडोजर एक्शन के दौरान वायरल हुई बच्ची से मिले अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले की आठ साल की अनन्या यादव का वीडियो …

RJD will go to Supreme Court against Waqf Amendment Act

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी आरजेडी

नई दिल्ली: कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) …

Bus Accident in bonli sawai madhopur

बौंली क्षेत्र में सड़क हा*दसा, दर्जनभर यात्री घायल

बौंली क्षेत्र में सड़क हा*दसा, दर्जनभर यात्री घायल     सवाई माधोपुर: बौंली थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !