उत्तर प्रदेश: कुंभ में मची भग*दड़ के बाद कई लोग लापता हैं। परिजन अपने संबंधियों की तलाश कर रहे हैं। लोग डरे हुए हैं कि कहीं भग*दड़ में जान तो नहीं गंवा बैठे। बीबीसी संवाददाता विकास पांडे के अनुसार झांसी से कुंभ में आईं अनिता देवी अपने पति की तलाश में दर दर भटक रही हैं। दोनों कुंभ में स्नान करने आए थे। उनके पति अभी तक नहीं मिले हैं। अनिता देवी ने कहा कि उन्हें (पति) दवाओं की जरूरत है। उनकी दवाइयां मेरे पास हैं।
जब भग*दड़ मची तो मेरा हाथ उनसे छूट गया और पलक झपकते ही वह गायब हो गए। तब से कई घंटे हो चुके हैं लेकिन मुझे नहीं मिल रहे हैं। इस साल यहां कई खोया-पाया केंद्र खुले हैं। इन केंद्रों पर भी मुझे नहीं मिले। मुझे पता नहीं चल पा रहा कि वो कहां गए हैं। मैं भगवान से प्रार्थना कर रही हूं, जहां हों जीवित और सुरक्षित रहें। अनिता देवी की तरह ही कई और लोग हैं, जो अपने खोए परिजनों की तलाश कर रहे हैं। इनमें से कई ऐसे लोग हैं जो खोया-पाया केंद्रों के सामने घंटों से खड़े हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनके परिजनों को यहां लाया जा सकता है।