नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 27 साल बाद बहुमत मिला है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली। दिल्ली के लगातार तीसरे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला।
1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही है। लेकिन 2013 में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई। इसके बाद 2015 में आम आदमी पार्टी 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। 2020 में भी आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली।