नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया के हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर जारी बयान में कहा गया है कि मंगलवार को भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमी फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने के बाद स्टीव स्मिथ ने वन डे से संन्यास लेने की घोषणा की है। बयान के अनुसार, स्मिथ ने मैच के तुरंत बाद ही टीम के सदस्यों से अपने संन्यास की बात बताई थी।
स्मिथ अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों और टी-20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्टीव स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अपने ओडीआई अध्याय को समाप्त करने का वक्त आ गया है। पीली जर्सी पहनने और दो वर्ल्ड कप में इस टीम में शामिल रहने का मुझे गर्व है। समर्थन के लिए सबको शुक्रिया। स्मिथ ने 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ लेग स्पिन ऑल राउंडर के रूप में डेब्यू किया था।
View this post on Instagram
उन्होंने 170 एकदिवसीय मैचों में 43.2 के रन रेट से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 28 विकेट भी लिए है। स्मिथ 2015 और 2023 के आईसीसी वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं। स्मिथ साल 2015 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बने।