लड़ाकू विमान ने गलती से गिराए 8 ब*म, 7 लोग घायल
दक्षिण कोरिया: दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने कहा कि एक लड़ाकू विमान ने सैन्य अभ्यास के दौरान गलती से नागरिकों पर आठ ब*म गिरा दिए हैं। इस घटना में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं। दक्षिण कोरिया की वायु सेना के KF-16 विमान से जुड़ी यह घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 10:04 बजे उत्तर कोरिया की सीमा के पास पोचियोन शहर में हुई। माना जा रहा है कि गलती से गिरे आठ ब*मों में से सिर्फ एक ही ब*म फटा है।
पोचियन के अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ब*म निरोधक दल अन्य सात ब*मों को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने ये भी बताया कि इलाके के आस-पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में दो लोगों की गर्दन और कंधों में फ्रैक्चर हुआ है।