सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने सायबर ठ*गी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करोड़ों रूपयों की सायबर ठ*गी के मास्टर माइंड आरोपी को थार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मास्टर माइंड आरोपी अंकित मीना पुत्र हरिराम मीना निवासी मीना पाडा भगवतगढ़, चौथ का बरवाडा, जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे एक थार जीप और एक मोबाइल जब्त किया है। चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि चौथ का बरवाड़ा पुलिस द्वारा शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर नया गांव मोड भगवतगढ़ के पास से ऑनलाइन ठ*गी के मास्टर माइन्ड अंकित मीना को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के पास से ऑनलाइन ठ*गी से अर्जित एक थार गाडी को भी जब्त किया है। आरोपी शा*तिर किस्म का है और कार्रवाई से बचने के लिए जयपुर में कमरा लेकर रहने लगा था। जो कल रात को ही जयपुर से अपने घर आया था। ठानाधिकारी ने बताया कि हाल ही में जिले के वार्षिक निरीक्षण के दौरान एडीजीपी हवासिंह घुमरिया द्वारा जिले में बढ़ते सायबर अप*राध को लेकर चिंता व्यक्त कि थी और ठोस कदम उठाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये थे।
जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा सभी थानाधिकारीयों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्दशीत किया गया था। जिस पर शुक्रवार को मुखबिर खास से मुझे सूचना मिली कि इस इलाके का बड़ा टिप्पर अंकित मीना निवासी भगवतगढ़ जो काफी समय से ऑनलाइन ठ*गी कर रहा है और पुलिस से बचने के लिए जयपुर शिफ्ट हो गया है। वह आज अपने घर आया हुआ है। अभी थोडी देर में अपनी थार गाडी से सवाई माधोपुर की तरफ जाएगा। अभी तुरंत कार्रवाई की जाय तो पकड़ में आ सकता है। इस पर थानाधिकारी द्वारा तुरंत टीम का गठन कर कार्रवाई हेतु रवाना हुए। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नया गांव मोड भगवतगढ़ के पास एक थार गाडी खडी हुई दिखाई दी, जिसमें एक व्यक्ति मोबाइल पर काम करते हूए दिखाई दिया।
जिसे पकड़कर नाम पता पुछा। उसने अपना नाम अंकित मीना पुत्र हरिराम मीना बताया। उससे पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का कारण पुछा। तो उसने बताया कि में ऑलाइन ठ*गी का काम करता हुँ। मैं लोगों को झूठा रूपये कमाने का झां*सा देकर मोबाइल में टेलीग्राम एप्लिकेशन, व्हाटसप एप्लिकेशन पर चैनल बनाकर डबल मनी, शेयर मार्केट व मनी इन्वेस्टमेंट के स्क्रिनशोटों में कांट छांट कर चैनल पर डालकर लोगों से ठ*गी करने का काम करता हूँ।
अब तक मैंने करोड़ों रुपये ऑनलाइन ठ*गी से कमाये है। मैं पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए जयपुर में रहता हूँ। गांव में कभी-कभी ही आता हूँ। इस पर आरोपी अंकित मीना को संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराते हुए मौके पर ही गिर*फ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी सुमन कुमार, हैड कांस्टेबल चन्दन सिंह, कांस्टेबल जितेश, भैरु सिंह और राजेश शामील रहे।