जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को राज्यस्तर पर किया सम्मानित
सवाई माधोपुर: देश भर में आज मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, अंतरराष्ट्रीय दिवस पर सवाई माधोपुर जिले का बढ़ा मान, सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को राज्यस्तर पर किया गया सम्मानित, मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कलेक्टर शुभम चौधरी को किया सम्मानित, प्रदेश के चयनित 4 जिला कलेक्टर में से एकमात्र महिला जिला कलेक्टर के रूप में हुई सम्मानित, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु राज्य स्तरीय पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान “तृतीय पुरस्कार” से किया गया सम्मानित, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के क्षेत्र में आईएस शुभम चौधरी के निर्देशन में कीर्तिमान हुए स्थापित, बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रमों के साथ-साथ बेटियों के जन्म पर पौधारोपण की भी अभिनव पहल, जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को राज्यस्तर पर सम्मान मिलने पर सवाई माधोपुर जिला हुआ गौरवान्वित।