नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद उनके संन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज किया है। रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने साफ कर दिया है कि वह वनडे फ़ॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं। रोहित ने कहा कि मैं इस फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं।
मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं ताकि आगे कोई अफवाह नहीं फैलाई जाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से रोहित के टीम में भविष्य और कप्तान के रूप में उनकी स्थिति को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित ने 76 रनों की पारी खेली।