पाकिस्तान: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक ट्रेन पर हथि*यारबंद चरमपं*थियों ने हम*ला कर यात्रियों को बं*धक बना लिया। ह*मले की जिम्मेदारी अलगा*ववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। ये ह*मला क़्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर हुआ है।
बीबीसी उर्दू के अनुसार पाकिस्तान के सैन्य सूत्रों ने दावा किया है कि जाफर एक्सप्रेस ह*मले के बाद अब तक 104 यात्रियों को बचा लिया गया है, जबकि इस अभियान में 16 चरम*पंथी मारे गए हैं। इस बीच जाफर एक्सप्रेस के 80 यात्री मच्छ रेलवे स्टेशन पहुंच गए हैं, जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में 9 डब्बे थे और इनमें 400 से ज्यादा मुसाफिर सवार थे। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा है कि जाफर एक्सप्रेस के कई यात्रियों को ट्रेन से उतारकर चरम*पंथी उन्हें पहाड़ी इलाके में ले गए हैं।