नई दिल्ली: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर वापस आ गए हैं। भारतीय समयानुसार आज अल सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला कैप्सूल फ़्लोरिडा के तट के पास समंदर में गिरा। दोनों ही जब अंतरिक्ष यान से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी।
उन्हें घरती पर पहुंचने में 17 घंटे लग गए। उनके यान ने पृथ्वी के वायुमंडल में तेजी से दोबारा प्रवेश किया, जिसके बाद चार पैराशूट खुले और उन्हें फ्लोरिडा के तट पर धीरे से नीचे उतारा गया। नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने क्रू मेंबर की तारीफ की। सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी। वहां आठ दिन गुजारने के बाद उनकी वापसी थी लेकिन यान में खराबी के कारण यह अटक गई थी।