नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि पंजाब की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी गई है। आप का ये फैसला तब आया है जब हाल ही में पार्टी ने दिल्ली की सत्ता गंवाई है। दिल्ली के अलावा गुजरात, गोवा, पंजाब और छत्तीसगढ़ में नए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए गए है।
इनमें दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात और पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया है। वहीं आप सांसद संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है और जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मेहराज मलिक को दी गई है।
पिछले दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल है।