Monday , 12 May 2025

कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में हं*गामा

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा मुद्दा उठाया। इस पर जोरदार हं*गामा हुआ और सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। रिजिजू ने इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी का रुख स्पष्ट करने की मांग की थी। इस बीच, राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

Rajya Sabha Muslim reservation government contracts Karnataka News 24 March 25

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रिजिजू ने यह मांग कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के उस बयान का हवाला देते हुए की थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करने की बात कही थी। किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ और जिम्मेदार नेता, जो एक संवैधानिक पद पर हैं, उन्होंने एक बयान दिया कि वो भारत के संविधान में बदलाव करना चाहते हैं ताकि कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को सार्वजनिक अनुबंधों में आरक्षण दिया जा सके। रिजिजू ने कहा कि हम इस बयान को हल्के में नहीं ले सकते हैं।

इस तरह का बयान किसी साधारण नेता ने दिया होता, तो हम सदन के बाहर भी जवाब दे सकते थे। मगर, यह बयान एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आया है, जो एक संवैधानिक पद पर हैं। रिजिजू ने कहा कि उन्होंने साफ-साफ यह कहा है कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण मुहैया करवाएगी और उसके लिए वो भारत के संविधान में बदलाव करेंगे। यह अत्यंत गंभीर बात है। यह वो मामला है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उनके बयान को लेकर हो रहे विवाद पर समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एक समझदार राजनेता हूं।

मैं पिछले 36 वर्षों से सदन में हूं। मुझे बेसिक समझ है। मैंने कैज़ुअली कह दिया था कि कई फैसलों के बाद कई बदलाव होंगे। पिछड़ा वर्ग के कोटे के मुताबिक पहले ही आरक्षण दिया जा चुका है। मैंने नहीं कहा है कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वो लोग जो भी बता रहे हैं, वो गलत है। हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। वो हमारी पार्टी है, जो इस देश में संविधान लेकर आई है। मैं इस मामले में मुकदमा लड़ूंगा। वो लोग मेरे बयान को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। इस दौरान राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा ने कहा है कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है।उन्होंने कहा कि बीआर आबेंडकर के मार्गदर्शन में बने संविधान को कोई नहीं बदल सकता।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Civilian flights from 32 airports in India closed till May 15

भारत के 32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानें 15 मई तक बंद

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) ने देश के …

Advisory issued for border districts India Pakistan

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरहदी जिलों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई सरहदी जिलों …

IndiGo cancels flights to many cities

भारत-पाकिस्तान तनाव: इंडिगो ने कई शहरों के लिए रद्द की उड़ानें

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडिगो एयरलाइंस ने 10 शहरों के लिए उड़ानें रद्द …

Robert Prevost became the new Pope

रॉबर्ट प्रीवोस्ट बने नए पोप, अपने पहले संदेश में क्या कहा

नई दिल्ली: गुरुवार को रॉबर्ट प्रीवोस्ट को वेटिकन का नया पोप चुना गया है। प्रीवोस्ट …

24 airports in India closed for civilian services, marshals deployed

नागरिक सेवाओं के लिए भारत के 24 हवाई अड्डे बंद, मार्शल तैनात

नई दिल्ली: पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !