Wednesday , 26 March 2025
Breaking News

कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण पर राज्यसभा में हं*गामा

नई दिल्ली: राज्यसभा में आज सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण से जुड़ा मुद्दा उठाया। इस पर जोरदार हं*गामा हुआ और सदन को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। रिजिजू ने इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी का रुख स्पष्ट करने की मांग की थी। इस बीच, राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

Rajya Sabha Muslim reservation government contracts Karnataka News 24 March 25

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रिजिजू ने यह मांग कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के उस बयान का हवाला देते हुए की थी, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सरकारी ठेकों में मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव करने की बात कही थी। किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ और जिम्मेदार नेता, जो एक संवैधानिक पद पर हैं, उन्होंने एक बयान दिया कि वो भारत के संविधान में बदलाव करना चाहते हैं ताकि कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को सार्वजनिक अनुबंधों में आरक्षण दिया जा सके। रिजिजू ने कहा कि हम इस बयान को हल्के में नहीं ले सकते हैं।

इस तरह का बयान किसी साधारण नेता ने दिया होता, तो हम सदन के बाहर भी जवाब दे सकते थे। मगर, यह बयान एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आया है, जो एक संवैधानिक पद पर हैं। रिजिजू ने कहा कि उन्होंने साफ-साफ यह कहा है कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को आरक्षण मुहैया करवाएगी और उसके लिए वो भारत के संविधान में बदलाव करेंगे। यह अत्यंत गंभीर बात है। यह वो मामला है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने उनके बयान को लेकर हो रहे विवाद पर समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं एक समझदार राजनेता हूं।

मैं पिछले 36 वर्षों से सदन में हूं। मुझे बेसिक समझ है। मैंने कैज़ुअली कह दिया था कि कई फैसलों के बाद कई बदलाव होंगे। पिछड़ा वर्ग के कोटे के मुताबिक पहले ही आरक्षण दिया जा चुका है। मैंने नहीं कहा है कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वो लोग जो भी बता रहे हैं, वो गलत है। हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। वो हमारी पार्टी है, जो इस देश में संविधान लेकर आई है। मैं इस मामले में मुकदमा लड़ूंगा। वो लोग मेरे बयान को गलत ढंग से पेश कर रहे हैं। इस दौरान राज्यसभा के नेता जेपी नड्डा ने कहा है कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है।उन्होंने कहा कि बीआर आबेंडकर के मार्गदर्शन में बने संविधान को कोई नहीं बदल सकता।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Delhi CM rekha gupta budget 2025

सरकार के पहले बजट में झुग्गी झोपड़ियों व यमुना सफाई के लिए कितना धन मिला

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश …

Rajasthan receives national award for efforts to eradicate TB

राजस्थान को मिला टीबी उन्मूलन प्रयासों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार

जयपुर: विश्व टीबी दिवस-2025 के अवसर पर राजस्थान को टीबी उन्मूलन की दिशा में किए …

Rajeev Chandrasekhar elected as the new state president of Kerala BJP

राजीव चंद्रशेखर चुने गए केरल बीजेपी के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को केरल बीजेपी का नया अध्यक्ष चुन लिया …

Justice Yashwant Verma will not be given judicial responsibility Delhi High Court

जस्टिस यशवंत वर्मा को नहीं सौंपी जाएगी न्यायिक जिम्मेदारी

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को कुछ समय तक कोई न्यायिक …

Why is Karnataka closed today

आखिर आज बंद क्यों है कर्नाटक

कर्नाटक: पिछले महीने कन्नड़ और मराठी भाषा को लेकर हुए झ*गड़े के खिलाफ कन्नड़ संगठनों …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !