सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों सहित सर्वजन के कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है। प्रदेशवासियों को गुड गवर्नेंस प्रदान करने के क्रम में राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025 चौत्र शुक्ल प्रतिपदा) वृहद् स्तर पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन जिला कलक्टर शुभम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ओडिटोरियम में आयोजित हुआ। जिसका राज्य स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम बाडमेर में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
हर एक के कल्याण की प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है राज्य सरकार:
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर द्वारा काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में 10 लाभार्थियों रेखा गुर्जर, वैशाली सिंघल, कृतिका कुमावत, पलक जैन, मारिया खानम, कुमकुम वर्मा, रियान्शी जैन, मेघा जैन, संतोष मीना एवं मोनिका मीना को प्रतिकात्मक रूप से चाबियां सौंपकर जिले में कुल 100 स्कूटियों को वितरण किया गया। साथ ही ऊर्जा विभाग की ओर से विद्या शर्मा, कुसुम देवी, सुप्रिया मीना, दीपिका जांगिड़ एवं रामदुलारी को इंडेक्शन कुक टाप का वितरण भी किया गया।
विभिन्न योजनाओं में महिलाएं हुई लाभान्वित:
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.5 करोड़ रूपये की राशि की पहली किश्त का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि का हस्तान्तरण, 3 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओ को स्वीकृति, 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपये की एल.पी.जी. सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण किया गया। साथ ही अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने के दिशा निर्देश, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश, प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, नगर परिषद सभापति मेघा वर्मा, उप निदेशक महिला अधिकारिता अमित गुप्ता, उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बी.एल. मीणा, जिला रसद अधिकारी रामभजन मीणा सहित जनप्रतिनिधि, लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रही।