नई दिल्ली: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को टी सिरीज प्रोडक्शन हाउस को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि हैलो टी-सिरीज, चमचागिरी बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के दायरे में आते हैं। मैंने न तो गाने के बोल इस्तेमाल किए हैं और न ही इसकी ओरिजिनल धुन। अगर आप इस वीडियो को हटाते हैं, तो आपका हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो भी हटाया जा सकता है।
उन्होंने लिखा है कि क्रिएटर्स, कृपया इस पर ध्यान दें। मैंने पहले भी कहा है, भारत में हर क्षेत्र पर एकाधिकार करने वाले मा*फिया से कम नहीं हैं, तो कृपया इस वीडियो को देख लें या डाउनलोड कर लें, इससे पहले कि इसे हटा दिया जाए। 36 वर्षीय कॉमेडियन ने अपने एक ताजा शो में एक लोकप्रिय हिंदी फिल्म के गाने की पैरोडी बनाकर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था जिसके बाद खासा विवा*द हो रहा है। कुणाल कामरा ने शो की रिकॉर्डिंग रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट की थी।