नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक थाईलैंड और श्रीलंका के दौरे पर रहेंगे। ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को दी है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि तीन और चार अप्रैल को पीएम मोदी थाईलैंड के दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान वो बैंकॉक में होने वाले बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन (बीआईएमएसटीईसी यानी बिम्सटेक) समिट में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी तीन अप्रैल को थाईलैंड के प्रधानमंत्री से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के दौरे के बाद श्रीलंका जाएंगे। पीएम मोदी की श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से द्विपक्षीय वार्ता होगी।