नई दिल्ली: राज्यसभा में गुरुवार देर रात वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। इसके समर्थन में 128 और वि*रोध में 95 वोट पड़े है। इस पर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने हमारा पक्ष उनके सामने रखा है। वो इसे नहीं मान रहे हैं। इसका मतलब यह है कि उन्होंने (वक्फ संशोधन बिल पर) पहले से नकारात्मक स्टैंड लिया हुआ है, जिसे वो आगे बढ़ा रहे हैं।
विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक को असंवैधानिक बताया था, जबकि सत्ता पक्ष ने इसे मुस्लिमों के लिए फायदेमंद बताया। इससे पहले, गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया था। किरेन रिजिजू ने कहा था कि जब हम ये वक्फ (संशोधन) बिल लेकर आए, उससे पहले हमारे अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने व्यापक रूप से देश भर में जितने स्टेकहोल्डर्स हैं, सबसे बातचीत करने के बाद, ये बिल तैयार करके हमने सदन में पेश किया। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो चुका है। इसके पक्ष में 288 और वि*रोध में 232 वोट पड़े।