नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (रिपिल) विधेयक के पास होने को एक महत्वपूर्ण पल बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि इससे सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (रिपिल) विधेयक का पास होना सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पल है।
इससे खासतौर पर उन लोगों को मदद मिलेगी, जो हाशिये पर हैं, जिनकी आवाजें अनसुनी रहीं और जिनको अवसरों से दूर रखा गया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि दशकों तक, वक्फ सिस्टम में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी थी। इससे खासतौर पर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुस्लिमों, पसमांदा मुस्लिमों को नुकसान पहुंचा है। संसद में विधेयक के पास होने के बाद पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने लिखा है कि अब हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जहां का तंत्र सामाजिक न्याय के लिए ज्यादा आधुनिक और संवेदनशील होगा।
व्यापक तौर पर हम प्रत्येक नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह हम एक मजबूत और ज्यादा समावेशी भारत का निर्माण कर सकते हैं। बता दें कि वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हो चुका है। इसके पक्ष में 288 और वि*रोध में 232 वोट पड़े है। वहीं, राज्यसभा में गुरुवार देर रात वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। इसके समर्थन में 128 और वि*रोध में 95 वोट पड़े है।