नई दिल्ली: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा है कि वक्फ संशोधन बिल की संवैधानिकता को कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। इसके जवाब में, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह विधेयक बिल्कुल संविधान सम्मत है। इससे पहले, जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
हम भारत के संविधान में शामिल सिद्धांतों और प्रावधानों पर किए जा रहे मोदी सरकार के ह*मलों का वि*रोध जारी रखेंगे। इस पर, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के कुछ कानूनविद द्वारा कहा जा रहा है कि यह बिल असंवैधानिक है। हम कोर्ट जाएंगे, तो जाएं कोर्ट। कोई रोक तो है नहीं। संविधान के छात्र के रूप में, मैं प्रमाणिकता से बोलना चाहूंगा कि यह जो वक्फ संशोधन बिल है, यह बिल्कुल संविधान सम्मत है।