नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोलपर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) में प्रति लीटर दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इसकी जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने कहा है कि इसका आम खरीदारों (रिटेल मार्केट) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ट्यूटी बढ़ाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर ह*मला बोला है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि वाह मोदी जी वाह !! मई 2014 के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत में 41% की गिरावट आई है, पर आपकी लुटेरी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के बजाय दो-दो रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ा दिए हैं। खड़गे ने लिखा है कि टैरिफ नीति पर कुंभकर्णी नींद से शेयर बाजार में छोटे-बड़े निवेशकों का एक झटके में 19 लाख करोड़ रुपया स्वाहा होने से आपको चैन नहीं मिला होगा, इसलिए आपकी सरकार जले पर नमक छिड़कने आ गई!।