नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉ*न्ड्रिंग केस में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल किया है। कांग्रेस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार दिया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया है किनेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना कानून के शासन के नाम पर राज्य-प्रायोजित अप*राध है। उन्होंने लिखा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और ध*मकी के अलावा कुछ नहीं है। जयराम रमेश ने लिखा है कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व चुप नहीं रहेगा। सत्यमेव जयते।