टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, किशोर की हुई मौ*त
सवाई माधोपुर: टाइगर द्वारा किशोर को उठा ले जाने का मामला, दर्दनाक हा*दसे में किशोर (7) कार्तिक सुमन की हुई मौ*त, बूंदी जिले के देईखेड़ा क्षेत्र से परिजनों के साथ आया था बालक कार्तिक, अपने चाचा, दादी और अन्य परिजनों के साथ गणेश मंदिर आया था बालक कार्तिक, परिवार में विवाह होने के चलते गणेश जी को निमंत्रण देने आया था परिवार, लेकिन सिस्टम की लापरवाही ने छीन ली बालक की जिंदगी, मंदिर से वापस लौटते समय झपट्टा मा*रते हुए टाइगर मुंह में दबाकर उठा ले गया बालक को, बहरहाल मौके पर पहुंचे कुंडेरा थाना प्रभारी भरत सिंह और वन विभाग के अधिकारी, बालक के श*व को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में कराया जा रहा है पोस्टमार्टम।