नई दिल्ली: सीबीआई ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर पर छापेमा*री की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीबीआई ने ये छा*पेमारी विदेशी अंशदान नियमों के कथित उल्लंघन के मामले में की है। इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम इससे डरने वाले नहीं है।
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि बीजेपी, पीएम मोदी और मोदी सरकार ने हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए हर हथकंडे अपनाकर देख लिए। लेकिन आम आदमी पार्टी आज मजबूती के साथ बीजेपी से लड़ रही है। संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू।
गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया, लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी की हालत खराब है, जैसे ही पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया, उनको ध*मकाने के लिए सीबीआई भेज दी गई।