नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को ये जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर 22 और 23 अप्रैल को रहेंगे। प्रधानमंत्री सऊदी अरब के दौरे पर यहां के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर जा रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया कि भारत और सऊदी अरब के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी सामाजिक-सांस्कृतिक और व्यापारिक संपर्कों की एक लंबी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत द्विपक्षीय संबंध हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा है पीएम मोदी की यात्रा इस बात को दर्शाती है कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को कितना महत्व देता है।