नई दिल्ली: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी के वक्फ कानून को लेकर एक्स पर किए गए पोस्ट के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने उन पर कई आरोप लगाए हैं। निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे। झारखंड के संथाल परगना में बांग्लादेशी घुस*पैठियों को वोटर सबसे ज्यादा आपके कार्यकाल में ही बनाया गया। पैग़ंबर मुहम्मद साहब का इस्लाम भारत में 712 में आया।
इसके पहले तो यह जमीन हिंदुओं की या उस आस्था से जुड़ी आदिवासी, जैन या बौद्ध धर्मावलंबी की थी। मेरे गांव विक्रमशिला को बख्तियार ख़िलजी ने 1189 में जलाया। विक्रमशिला विश्वविद्यालय ने दुनिया को पहला कुलपति दिया अतिश दीपांकर के तौर पर। इस देश को जोड़ो, इतिहास पढ़ो, तोड़ने से पाकिस्तान बना। अब बंटवारा नहीं होगा।
निशिकांत दुबे ने ये बयान ऐसे समय दिया है जब सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया संजीव खन्ना पर दिए गए उनके बयान पर वि*वाद हो रहा है। इन बयानों को लेकर उन्होंने कोई सफाई अभी तक नहीं दी है। एसवाई कुरैशी ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट किया था कि वक्फ कानून सरकार की एक खुली और दुर्भावनापूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय की जमीनों पर कब्जा करना है। मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इसे जरूर संज्ञान में लेगा।
निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर क्या कहा:
झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था, “देश में धार्मिक यु*द्ध भड़*काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है। सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है। अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना है तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं है, इसे बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस देश में जितने गृह यु*द्ध हो रहे हैं, उसके जिम्मेदार केवल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना साहब हैं।