सवाई माधोपुर: बौंली कस्बे के निवासी अनीस खान ने रास्ते में मिले मोबाइल को उसके मोबाइल धारक को पहुंचाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। अनीस ने बताया कि भाड़ौती मोड़ पर करीब सात दिन पूर्व एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला था। मोबाइल स्विच ऑफ था जिसकी सिम भी चालू नहीं थी।
फिर भी अनीस खान ने लगातार 7 दिन तक अपने स्तर पर लगातार प्रयास करते हुए मोबाइल धारक का पता लगाकर शनिवार को थाना परिसर बौंली में मोबाइल धारक जगदीश मीना निवासी खिरनी को उसका मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। मोबाइल मिलते ही मोबाइल धारक का चेहरा खुशी से दमक उठा।
वही मोबाइल धारक व उसके परिवारजनों ने अनीस खान को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि अनीस खान अभी बौंली में शिक्षा अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। थाना बौंली अनीश खान के इस कार्य की विशेष सराहना करता है। साथ ही अन्य लोगों से भी इसी तरह को ईमानदारी पेश करने की अपेक्षा रखता है।