जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के कई इलाकों में रविवार तड़के भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में तीन लोगों की मौ*त हो गई है। वहीं 100 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है। रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर उल-हक चौधरी ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है कि इस हा*दसे में तीन लोगों की मौ*त हो गई है।
उनका कहना है कि इनमें दो बच्चे और एक बुजु़र्ग शामिल है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और करीब 250 लोगों को सुरक्षित जगहों पर लाया गया है। रामबन के धरम कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए और दस मकान पूरी तरह तबाह हो गए।
लगातार बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर नशरी से बनिहाल के बीच करीब दर्जनभर जगहों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की भी घटनाएं हुईं हैं। इसके कारण हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है।