उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि समाज को कभी धर्म और कभी जाति के नाम पर बांटना ही भाजपा का काम है।
सपा नेता ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 सीटें जीत जाती तो आज सड़कों पर राइ*फल और तल*वार लहरा रही होती। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर कुंभ में हुई भग*दड़ में म*रने वालों का आंकड़ा छिपाने का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री जी झूठे प्रचार, झूठे आंकड़े देने और सच छिपाने में लगे रहे। सरकार महाकुंभ में संगम नोज पर हुई भग*दड़ की सच्चाई छिपाती रही। मृ*तकों की सही संख्या नहीं बताई। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिलेश ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई कपड़े पहनने से योगी नहीं होता है। भाषा, व्यवहार और विचार से योगी बनते हैं।