नई दिल्ली: प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दो दिवासीय दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं। अपने सऊदी अरब के दौरे को लेकर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं सऊदी अरब के जेद्दाह के लिए रवाना हो रहा हूं।
जहां मैं अलग-अलग बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूंगा। भारत और सऊदी अरब के बीच लंबे समय से अच्छे संबंध हैं और पिछले दस सालों में ये रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं। इसके साथ ही, मैं वहां रहने वाले भारतीय लोगों से भी मिलूंगा।
पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर रियाद जा रहे हैं। इससे पहले सितंबर 2023 में भारत में आयोजित जी-20 समिट में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस नई दिल्ली आए थे। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब जा रहे हैं। इससे पहले 2016 और 2019 में वह सऊदी अरब गए थे।