नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपनी एक विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी इस टिप्पणी पर माफी मांगी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रिब्यूट करते हैं।
आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। उन्होंने कहा कि मैं तह-ए-दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपने सारे सहयोगी, दोस्तों, परिवार से माफी मांगी है।
उन्होंने कहा है कि वो अपने गुस्से पर काम करेंगे और अपनी बात रखने के लिए सही शब्दों का इस्तेमाल करेंगे। अनुराग कश्यप ने ‘फुले’ फिल्म की रिलीज को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि अब ब्राह्मण को समस्या है ‘फुले’ से। भइया, जब कास्ट सिस्टम नहीं है तो काहे का ब्राह्मण। जब कास्ट सिस्टम था नहीं, तो ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई क्यों थीं?।