गंगापुर सिटी के लाल ने पूरे देश में किया नाम, यूपीएससी के नतीजों में हासिल की 536वीं रैंक
सवाई माधोपुर: गंगापुर सिटी के लाल ने किया पूरे देश में नाम रोशन, यूपीएससी के घोषित नतीजों में मोहित मंगल ने हासिल की 536वीं रैंक, सेल्फ स्टडी कर मोहित मंगल ने पाया यह मुकाम, MNIT से पासआउट है गंगापुर सिटी का होनहार मोहित मंगल, पिता महेश गुप्ता है मोटर पार्ट्स व्यवसायी, माता सरोज गुप्ता है गृहणी, 3 भाई बहनों में सबसे छोटे है मोहित, यूपीएससी के घोषित नतीजों के बाद खुशी से झूम उठा पूरा परिवार।