मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास शुक्रवार को भारतीय वायु सेना के विमान से एक चीज गिरी जिससे यहां के एक मकान के एक हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि ये कोई विस्फो*टक नहीं था। भारतीय वायु सेना ने इस घटनाक्रम को लेकर खेद व्यक्त करते हुए मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है।
शिवपुरी के एसपी अमन सिंह राठौर ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पिछोर के ठाकुर बाबा कॉलोनी में मनोज सागर के घर पर आसमान से धातु की कोई चीज गिर गई। उस समय भारतीय वायु सेना का एक जेट वहां से गुजर रहा था, ऐसे में संभावना है कि यह उसी विमान से गिरा हो। हम लोगों ने ग्वालियर एयरबेस को इसकी जानकारी दे दी है। इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन उनके मकान के दो कमरे जरूर टूट गए हैं।