नई दिल्ली: पहलगाम हम*ले को लेकर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इसे लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। राहुल गांधी ने लिखा है कि पहलगाम में आतं*कवादी ह*मले से हर भारतीय आक्रोशित है।
इस नाज़ुक समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतं*कवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे। राहुल गांधी ने आगे लिखा है कि विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां पर जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ निश्चय दिखा सकें।
उन्होंने ये विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने की अपील की है। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चर*मपंथी ह*मला हुआ था, इस हमले में 26 लोगों की जा*न चली गई और कई लोग घायल हो गए।