सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर ब्राह्मण समाज विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज पाराशर ने रविवार को दिल्ली लोकसभा सांसद एवं फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है।
इस दौरान पाराशर ने सनातन बोर्ड की स्थापना, परशुराम जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की माँग सहित अन्य सामाजिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की है। पाराशर ने माँग पत्र की माँगो को सांसद मनोज तिवारी से केन्द्रीय नेतृत्व तक माँग पहुँचाने का आग्रह किया है। सांसद तिवारी ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। इस दौरान दिल्ली के समाज सेवी जितेंद्र दीक्षित, बबलू, विश्वेंद्र दीक्षित मौजूद रहे।