लालसोट/दौसा: स्थानीय पुलिस की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली जहां थाने में सफाई कर्मी सुनीता देवी की बेटियां सुमन, मनीषा, सोना की मंगलवार को शादी पर लालसोट थाने के पूरे स्टाफ ने थाना अधिकारी श्रीकिशन मीणा के नेतृत्व में सामाजिक परम्पराओं को अपनाते हुए मायरा में 1 लाख 11 हजार 101 रुपए नगद उपहार स्वरूप एवं संपूर्ण पहरावणी कर आशीर्वाद दिया।
पुलिस द्वारा शादी में मायरा भरे जाने पर रिश्तेदारों और बाल्मीकि समाज के लोगों ने थाने के सभी स्टाफ का आभार प्रकट किया है।
लालसोट थाने में कार्यरत खोहरा पाड़ा वार्ड नंबर 2 की रहने वाली सफाई कर्मचारी सुनीता देवी पत्नी अमरचंद वाल्मीकि की तीन बेटियों की शादी थी। इस दौरान लालसोट थाने की टीम शादी में भात भरने पहुंची।
अचानक पुलिस की शादी में मौजूदगी से लोग सकते में आ गए। लेकिन पूर स्टाफ को सामाजिक परंपराओं को निभाते हुए मायरा भरते देख लोगों सराहना करते हुऐ खुशी जाहिर की। इस दौरान सुनीता वाल्मीकि के परिजनों ने लालसोट थाने के पूरे स्टाफ का आभार जताया।